ग्राम पंचायत रैवासा की रा.आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय रैवासा के छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। पूर्व सरपंच अम्बालाल एवं प्रिंसिपल ओमेन्द्र सिंह खीचड के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया जो ग्राम के मुख्य चौक एवं आम रास्ताें में स्वच्छता के बैनर तख्तियां व बच्चों द्वारा प्रमुख रास्तों में भ्रमण कर स्वच्छता नारे लगाते हुए स्वच्छता का संदेश ग्राम वासियों को दिया गया। इसके बाद स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के जिला समन्वयक भंवर लाल गुर्जर द्वारा स्वच्छता के सात घटकों के बारे में जानकारी दी गई तथा स्वच्छता एवं साफ -सफाई के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य ओमेन्द्र सिंह खीचड द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, स्वच्छता प्रभारी सुरेश कुमार पारीक, ब्लॉक समन्वयक सुलोचना, वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्यार एव मनोज कुमार व्याख्याता, ग्रामीण जन उपस्थित थे। ब्लॉक समन्वयक सुरजा राम गुर्जर ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया