चूरू जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
आमजन के अभाव अभियोग सुने
चूरू, राज्य के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा है कि जिले के किसानों को पाले से काफी नुकसान हुआ है, ऎसे में डिस्कॉम अधिकारी बिजली आपूर्ति, ट्रांसफॉर्मर बदलने जैसे मसलों पर अधिक संवेदनशीलता से कार्य कर किसानों को राहत प्रदान करें। जिला प्रभारी मंत्री गुरुवार को जिला परिषद सभागाार में आयोजित विभागीय योजनाओं की प्रगति एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी बेहतर मॉनीटरिंग एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समुचित समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। अधिकारी जिले में चल रहे विकास कार्यों को गति दें और बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं।
प्रभारी मंत्री ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ वास्तव में धरातल तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण एवं स्कूलों में इंटरेक्टिव बोर्ड सहित विभिन्न बेहतर कार्यों एवं योजनाओं में अच्छी प्रगति पर अधिकारियों की सराहना की और कहा कि जिन विभागों की प्रगति कम है, वे अधिक सक्रियता और बेहतर मॉनीटरिंग के साथ उपलब्धियों में सुधार लाएं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल में उपचार, जांच आदि के साथ-साथ साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें।
प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे जवाबदेह प्रशासन की अवधारणा को साकार करते हुए लोगों को संवेदनशीलता का अहसास कराएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत-प्रतिशत परिवारों को जोड़ने की दिशा में काम करें। इस पर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अवगत करवाया कि सर्वप्रथम तारानगर को चिरंजीवी ब्लॉक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उसके बाद पूरे जिले में शत-प्रतिाश्त कवरेज के लिए काम किया जाएगा। प्रभावी सचिव ने कहा कि प्रशासन और विभाग प्रत्येक परिवार तक पहुंचकर चिरंजीवी बीमा योजना में जुड़ने का संदेश दें क्योंकि महज 850 रुपए में मिल रहा कवरेज किसी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।
राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि महिला उत्पीड़न से जुड़े प्रकरणों में प्रशासन विशेष समयबद्धता के साथ काम करें। जो भी प्रकरण सामने आते हैं, उनकी त्वरित जांच करे। महिला उत्थान से जुड़ी योजनाओं का विशेष प्रचार-प्रसार करें। सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। शहर की पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए जलदाय अधिकारी गंभीरता से काम करें।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों से अवगत करवाया और आश्वसत किया कि जिले में राज्य सरकार की सभी योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा विकास कार्यों को गति दी जा रही है। सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, प्रधान संजय कस्वां, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, जमील चौहान, मनोनीत पार्षद दीपिका सोनी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं और विकास योजनाओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने आमजन के अभाव अभियोग सुने। घांघू के महावीर नेहरा ने महात्मा गांधी नरेगा योजना में ग्राम पंचायत स्तर पर श्रम एवं सामग्री अनुपात सुनिश्चित किए जाने की तरफ ध्यान आकर्षित किया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को एक्ट के अनुसार अनुपात सुनिश्चित किए जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी दिगंत आनंद, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ पीआर मीणा, एसीईओ हरी राम चौहान, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेंद्र शेखावत, एडिशनल सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, लोहिया कॉलेज से डॉ सीएल वर्मा, सीडीईओ संतोष महर्षि, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, हेमंत सिहाग, पुरुषोत्तम बिजारणियां, रतन जांगिड़, इकबाल रूकनखानी सहित अधिकारी, जनप्रतिििनध मौजूद रहे।