चुरूताजा खबर

मुआवजे की मांग को लेकर धरना जारी, नारेबाजी कर जताया आक्रोश

रतनगढ़ के तीन गांवों में चल रहा है धरना

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर सड़क निर्माण में जमीन मुआवजे को लेकर तहसील के गांव सांगासर, भींचरी व लूंछ में धरना बुधवार को भी जारी रहा। आंदोलनरत किसानों ने कहा कि भूमि अवाप्ति प्रक्रिया पूरी कर मुआवजे का गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाए। किसानों ने कहा कि भींचरी में बुधवार को छठें दिन भी धरना जारी है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। वहीं वर्ष 2004 से अनेक किसानों का मुआवजा बकाया है। उक्त मुआवजा दिया जाए तथा वर्तमान में बन रही सड़क को भींचरी से बाईपास निकाला जाए। सांगासर में सरपंच हरिप्रसाद दायमा, लूंछ में सरपंच संपत नायक के नेतृत्व में किसान धरने पर बैठे हैं। वहीं भींचरी में हेमाराम पूनिया, मघाराम पूनिया, किशनसिंह, तेजाराम पूनिया, डेडाराम सहित कई ग्रामीण आंदोलनरत है।

Related Articles

Back to top button