उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार
एडवोकेट हंसराज कबीर के साथ कोर्ट परिसर में हुई थी मारपीट
उदयपुरवाटी पुलिस थाने में हुआ मामला दर्ज
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के जयपुर रोड पर स्थित उपखंड कार्यालय के कोर्ट परिसर में वकील के साथ मारपीट करने का मामला मंगलवार को देर शाम पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार उदयपुरवाटी कोर्ट बार संघ सदस्य एडवोकेट हंसराज कबीर ने रिपोर्ट दी है कि मंगलवार को दोपहर लंच में कोर्ट परिसर के निकट चाय की दुकान पर अपने साथियों के साथ बैठ कर चाय पी रहा था। इस दौरान उसके पास अनजान नंबर से फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने किसी मामले में सलाह लेने की बात कह कर सीट पर बुलाया। सीट पर पहुंचने पर गुढ़ागोड़जी निवासी मंजू पत्नी जितेंद्र, विकास कालावत एवं एक लड़की सहित साथ में दो तीन अन्य लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। साथ ही जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी गयी। इसको लेकर सभी बार संघ अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसमें आगामी रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। अधिवक्ताओं का कहना है कि बार संघ के किसी भी सदस्य के साथ कोर्ट परिसर में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देना कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शासन व प्रशासन इस पर जल्द कार्रवाई करें अन्यथा जिले में ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान में आंदोलन करेंगे। इस दौरान बार संघ अध्यक्ष शीशपाल सैनी, उपाध्यक्ष अशोक मीणा, सचिव महेश चौधरी, श्रवण कुमार सैनी, बनवारी लाल चौधरी, रामनिवास सैनी, सुरेंद्र कुमार चौधरी, फारुख खान, लक्ष्मण सिंह शेखावत, रणवीर सिंह, जुगल किशोर, पूनम सिंह शेखावत, लक्ष्मण राम सैनी, छत्तीस स्वामी, अशोक कुमार स्वामी, बृजमोहन सैनी, प्रवीण कुमार सैनी, बनवारी लाल सैनी सहित सैकड़ों बार संघ के सदस्य मौजूद थे।