एबीवीपी इकाई द्वारा विधायक महर्षि सहित समस्त अतिथियों का इक्कावन किलो की माला से हुआ स्वागत
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजकीय कन्या पीजी महाविधालय के छात्रसंघ उदघाटन एवम शपथ ग्रहण समारोह का विधिवत शुभारम्भ बुधवार को उदघाटनकर्ता क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि, मुख्य अतिथि पूनम गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष,भाजपा महिला मोर्चा,चुरू,अति विशिष्ट अतिथि रूबी महर्षि,प्रमुख महिला समाजसेवी,रतनगढ़ एवम समस्त मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया | इस दौरान छात्रसंघ कार्यालय का अतिथियों द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया | समारोह में माँ सरस्वती,स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा को अतिथियों द्वारा पुष्पहार पहनाकर एवम दीपप्रज्जवलन करते हुए ईश वंदना के साथ हुआ | मंचासीन अतिथियों का स्वागत छात्रसंघ पदाधिकारियों ,एबीवीपी कार्यकर्ताओं एवम महाविधालय परिवार द्वरा पुष्पहार,साफा एवम प्रतिक चिन्ह भेंट करके किया गया | इसके साथ ही समारोह के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं एवम छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक महर्षि सहित समस्त मंचासीन अतिथियों का भव्य स्वागत इक्कावन किलो के पुष्पहार से किया गया | समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि ने कहा कि छात्रसंघ पदाधिकारी एवम अध्ययनरत छात्रा तरुणाई अध्ययन के साथ-साथ महाविधालय के विकास एवम शैक्षिणक व्यवस्थाओं को लेकर सजग रहें, तो महाविधालय में विकास के नये आयाम स्थापित किये जा सकते है | विधायक महर्षि ने सभी छात्रसंघ पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवम बधाई देते हुए कहा कि महाविधालय में व्याख्याताओं की नियुक्ति,पीजी में नये विषय शुरू करवाने एवम अन्य समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए इस बजट सत्र में विधानसभा के पटल पर आवाज उठाकर समाधान की मांग करूँगा | और आप सब को आश्वस्त करता हूँ कि शीघ्र ही महाविधालय समस्याओं का निराकरण भी संभव हो सकेगा | समारोह की मुख्य अतिथि पूनम गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा,चुरू ने कहा कि छात्राएं अध्ययन के साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रीय रहे, तो विभिन्न क्षेत्रों में नई प्रतिभाओं के लिए बहुत अवसर है | गुप्ता ने कहा कि छात्राएं पूर्ण मनोयोग एवम जोश के साथ आगे बढे तो नारी शश्क्तिकरण के क्षेत्र में नया उदहारण पेश कर सकती है | समारोह की अति विशिष्ट अतिथि महिला समाजसेवी रूबी महर्षि ने कहा कि एबीवीपी एक राष्ट्रवादी संगठन है जो कि युवाओं में संस्कार एवम अनुशासन का बीज बो रहा है | और आज के इस गरिमामय आयोजन में यह सब बातें परिलक्षित हो रही है | उन्होंने छात्रसंघ पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए एबीवीपी टीम को शानदार आयोजन के लिए साधुवाद दिया | विधायक महर्षि ने समारोह के दौरान छात्रसंघ के पदाधिकारियों को छात्रसंघ सविधान की शपथ दिलवाई | कार्यक्रम में महाविधालय की छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां “आयो रे शुभ दिन आयो रे”, “बेगो टोर ऊंट गाडों” व “कालियों कूद पड्यो मेले में” जैसे गीतों पर नृत्य पेश करके सभी को थिरकने एवम तालियाँ बजाने के लिए मजबूर कर दिया | समारोह में विशिष्ट अतिथि स्वरुप सिंह सेहला,गिरधारी प्रजापत,वार्ड न.35 के पार्षद मांगीलाल प्रजापत, कोमल सोनी,रमेशचन्द्र इन्दौरिया,पन्नालाल चौमाल,जालान महाविधालय छात्रसंघ अध्यक्ष लक्ष्मी कँवर, महासचिव अतुल मिश्रा आदि मंचासीन थे | इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष पुनीता चौमाल,उपाध्यक्ष राधा उपाध्याय,महासचिव अंकिता सैनी, संयुक्त सचिव रिया प्रजापत एवम ओम महर्षि,पूर्व जिला प्रमुख,एबीवीपी ने भी सम्बोधित किया | महाविधालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. श्रुति मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापित किया | समारोह का संचालन छात्रसंघ परामर्शदात्री सहायक आचार्य डॉ. शशि बेसरवारिया ने किया | इस अवसर पर महाविधालय के आचार्य डॉ निशु कँवर भाटी,डॉ आशा कुमारी,राकेश महरिया,ओमप्रकाश बांगडवा,शारदा सिहाग,बीडी दुलड,गौरव शर्मा,गजेन्द्र चारण, अर्जुन सिंह फ्रांसा,गोपाल बामनोलिया,हनीफ खत्री,कन्हैया लाल चौमाल,शक्र्तिधर त्रिवेदी,महावीर महर्षि,मेजर सिंह,गिरवर सिंह,अरविन्द मिश्रा,मनोज चौमाल,गोपाल महर्षि,रामकिशन गौरिसरिया सहित सैकड़ों की संख्या में छात्राएं एवम एबीवीपी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।