स्कूल, कॉलेज, कॉचिंग संस्थान सहित शहर की मुख्य दीवारों पर करवाई गई पेंटिग
सीकर, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत नगर परिषद सीकर द्वारा नवाचार किया गया है जिसमे स्कूल, कॉलेज, कॉचिंग संस्थान, आमजन को शहर की मुख्य दीवारों पर अलग-अलग थीम यथा-पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, सेवगर्ल चाईल्ड, नशा मुक्ति, हेरीटेज पेंटीग एवं राज्य सरकार की प्लेगशिप योजनाओं संबंधित पेटिंग के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें स्कूल, कॉलेज, कोंचिंग संस्थान, आमजन द्वारा बढ़—चढ़ कर भाग लिया व शहर को सुन्दर बनाने के लिए अलग-अलग थीम पर पेंटींग बनाई गई। आईआरजीवाई योजना अन्तर्गत शहर के सौन्दर्यकरण के लिए छात्र-छात्राओं का जुड़ाव शहर के समेकित विकास व सौन्दर्यबोध के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, सभापति नगर परिषद जीवण खां, आयुक्त शशिकान्त शर्मा, आईआरजीवाई नोडल अधिकारी रविन्द्र कुमार जैन, वाजिद अहमद ने पेटिंग का अवलोकन किया व छात्र-छात्राओं की हौंसला अफजाई की। गौरतलब है कि आगामी माह में प्रथम, द्धितीय, तृतीय विजेताओ को पारितोषिक से नवाजा जाएगा। सभापति ने शहरवासियों विशेष रूप से व्यापारियों से अपील की है कि शहर की एकरूपता के लिए निजी बिल्डिंग, दुकानों के अग्रभाग की दीवार को यैलो कलर से पुताई कराई जायें ताकि यैलोसिटी की संकल्पना साकार की जा सके व शहर के सौन्दर्यकरण मे चार चांद लगाया जा सके।