व्यापारी पर फायरिंग व लूट मामले में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
मुख्य षड्यंत्रकारी हिस्ट्रीशीटर ओमेश उर्फ उमेश मेघवाल गिरफ्तार
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के बस स्टैंड पर व्यापारी हीरालाल की दुकान पर 26 फरवरी 2023 को शाम करीब 6:15 बजे दो अज्ञात बदमाश तथा एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार आए। दुकानदार ने मामला दर्ज करवाया था कि मैं व मेरी पत्नी काउंटर पर बैठे हुए थे। दोनों बदमाशों ने काउंटर पर आकर रिवाल्वर तान दी। जिससे मैं घबरा कर अंदर घर में चला गया। आरोपियों ने मुझे काउंटर से हटाने के बाद गले में से रुपए लूटने की कोशिश करने लगा। मैंने हो-हल्ला किया तो अज्ञात दोनों बदमाश पास आए और जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायरिंग किए। लेकिन मैं और मेरी पत्नी बच गए। इस मामले को गंभीरता से देखते हुए झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह के निर्देशन एवं नवलगढ़ व्रताधिकारी सतपाल सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी बृजेंद्र सिंह द्वारा विशेष टीम का गठन कर अज्ञात हमलावरों की तलाश में घटनास्थल से जाने वाले कच्चे-पक्के रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए। आरोपियों द्वारा तौलिए से मुंह ढ़का होने तथा फोटो साफ नहीं आने के कारण आरोपियों की पहचान करने में पुलिस को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन सोशल मीडिया की सहायता से आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इस मामले में गहनता से अनुसंधान करते हुए घटना के हर पहलू पर बारीकी से जांच करने के पश्चात घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी हिस्ट्रीशीटर नवलगढ़ क्षेत्र के गिरधरपुरा शाहपुरा निवासी ओमेश उर्फ उमेश मेघवाल उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।