चैत्र नवरात्रों का लक्खी मेला आज से हुआ शुरू
प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीण माता में उमड़ा श्रृद्धा का सैलाब
जीणमाता, [विनोद धायल ] प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीण माता का चेत्र नवरात्रों का लक्खी मेला आज नवरात्रि के पहले दिन से विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। नवरात्रि के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां जीण भवानी के दरबार में पहुंचकर शीश नवाया और मन्नत मांगी। व्यवस्थापक बजरंग पुजारी, दीपक पुजारी, महेंद्र पुजारी रूप चंद, रिछपाल पूजारी ने बताया की विशेष फूलों से मां जीण भवानी के दरबार को सजाया। सुबह महाआरती के बाद माता को फल फ्रूट का भोग लगाया गया मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम प्रतिभा वर्मा और एडिशनल एसपी रतन भार्गव के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन, सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने मेले में व्यवस्थाओं को लेकर मोर्चा संभाल रखा है।