शिमला[अनिल शर्मा ] राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय लाम्बी सहड मे बुधवार को साईकिल वितरण समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य मदनलाल शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच हनुमान प्रसाद थे। तथा सरजीत सोनी व सत्यवीर सिहं विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर अतिथियों ने 8 छात्राओं को साईकिल प्रदान की। साईकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा ग्रामीणों से अपील की कि अधिक से अधिक छात्रों को सरकारी विधालय मे प्रवेश दिलवायें तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठावें। इस अवसर पर सुनिल यादव, सरोजबाला, राधा अग्रवाल, सरोज वर्मा, सांवलराम बाबूजी, प्रदीप यादव, संदीप यादव, अनिल कुमार, कैलाश शर्मा, लीलाधर सोनी, सुनिल जांगिड, संदीप यादव, सुरेश देवी, विजयसिहं, फूलचन्द सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।