झुंझुनू, झुंझुनू जिले के मुख्यालय पर स्थित गांधी पार्क में विद्युत विभाग की समस्या निराकरण के लिए बनाया गया केंद्र फेल साबित हो रहा है। मोती सिंह की ढाणी के उपभोक्ता सांवरमल ने जानकारी देते हुए बताया कि कल से घर की लाइन खराब है। कल ही गांधी चौक के शिकायत केंद्र पर कंप्लेन दर्ज भी करवा दी गई थी लेकिन समाचार लिखे जाने तक आज दूसरे दिन तक भी कोई भी विद्युत शिकायत तंत्र का व्यक्ति सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा। जबकि आज सुबह से भी कई बार शिकायत केंद्र पर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से और फोन द्वारा भी गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन अभी तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 75 वर्षीय सांवरमल एक सीनियर सिटीजन व्यक्ति है और वह घर पर अकेले ही रहते हैं। शिकायत केंद्र पर गुहार लगाने के उपरांत भी उनको रात अंधेरे में ही गुजारनी पड़ी। वही दूसरे दिन भी फोन और दूसरे व्यक्ति को भेजकर गुहार लगाने के उपरांत भी समाचार लिखे जाने तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। वही झुंझुनू जिला मुख्यालय पर ही शिकायत निवारण तंत्र के यह हालात बने हुए हैं तो दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की कितनी सुनवाई होती होगी यह भी समझने वाली बात है।