झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में पाॅवर पाईंट प्रजेन्टेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से छात्र-छात्राओं द्वारा ज्वलंत विषयों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतीकरण दिये गये। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका वाणिज्य विभाग के डाॅ. हरीश पुरोहित एवं कम्प्यूटर सांइस विभाग की आरती पंवार ने निभाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डाॅ. मधु गुप्ता ने कहा कि किसी भी विषय को समेकित रुप से सही ढंग से प्रस्तुत करना एक कला है एवं यह कला आज के समय में सभी छात्रों के लिए जरूरी है तथा ऐसी प्रतियोगितायें छात्रों की रचनात्मक एवं विश्लेषणात्मक क्षमताओं के विकास हेतु होती रहनी चाहिये। हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. बिकेश सिंह ने प्रतियोगिता से संबंधित प्रश्न पूछकर छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार महोदया डाॅ. मधु गुप्ता, सहायक रजिस्ट्रार डाॅ. इकराम कुरैशी तथा जीव विज्ञान विभाग की सहायक आचार्या डाॅ नीतू सिंह आदि रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र प्रथम ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान बी.टेक तृतीय वर्ष के छात्र आर्यन ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान बी.टेक प्रथम वर्ष के छात्र आर्ची अरूण ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर डाॅ. कैलापति पूनियां, डाॅ. रविन्द्र कुमार भोजक, हिमांशु खिड़िया, डाॅ. रंजना सक्सेना आदि विभिन्न विभागों से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन एवं निर्देशन अंग्रेजी विभाग की सह आचार्य डाॅ. अंशु शर्मा ने किया।