चूरू, चूरू जिले की पंचायतीराज संस्थाओं में राजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घणाऊ के वार्ड 11 तथा चूरू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रीबिया के वार्ड 9 में वार्ड सदस्यों के लिए 7 मई को उपचुनाव होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ( पंचायत ) सिद्धार्थ सिहाग द्वारा जारी आदेशानुसार रविवार, 7 मई को वार्ड सदस्यों के उपचुनाव हेतु मतदान होने के कारण सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र में सरकारी एवं अर्ध सरकारी कार्यालयों में सार्वजानिक अवकाश घोषित किया गया है। पुनर्मतदान होने की स्थिति में पुनर्मतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।