राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने जिले के झरिया गांव में किया महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर का अवलोकन, सुनीं आमजन की समस्याएं, कहा- प्रदेश की जनता के अभिभावक बनकर काम कर रहे अशोक गहलोत
चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने सोमवार को झारिया गांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन किया तथा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड बांटे। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान करते हुए आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि यह गारंटी कार्ड आपके पास होने का मतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपको योजना में निर्धारित लाभ देने की गारंटी दी है। यह देश और दुनिया की पहली सरकार है जो अपने लोगों को इस तरह कैंप लगाकर योजनाओं में लाभ की गारंटी दे रही है। संवाद करते हुए रियाज ने विस्तार से महंगाई राहत कैम्प में सम्मिलित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशील सरकार के सहयोग से आमजन की समस्याओं का तुरंत समाधान हो रहा है और आमजन को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। राजस्थान सरकार ने महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का एक ही जगह समाधान करने का साथ विभिन्न योजनाओं में एक ही जगह रजिस्ट्रेशन कर लाभ लेने का अभूतपूर्व कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत एक संरक्षक के रूप में राज्य की जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं। राज्य की संवेदनशील सरकार आमजन के हितार्थ एवं सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य आमजन को सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को अपना परिवार मानते हुए एक जागरुक अभिभावक की तरह काम कर रहे हैं कि परिवार का कोई भी सदस्य अपनी तकलीफ में खुद को अकेला नहीं समझे और राज्य सरकार को अपने साथ खड़ा पाए। उन्होंने लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत लाखों बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार की तरह बेटा बनकर काम कर रहे हैं। शिविर प्रभारी एसडीएम उगम सिंह ने कैंप में दिए जा रहे लाभ और किए जा रहे कार्यों के बारे में महिला आयोग अध्यक्ष को बताया।
इस दौरान गांव के लोगों ने आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज को रास्ते, पानी की समस्या, विद्यालय में अध्यापक की नियुक्ति, खाद्य सुरक्षा में परिवारों के नामांकन, तथा सड़क सहित समस्याओं से अवगत करवाया। महिला आयोग अध्यक्ष ने तसल्ली से समस्याएं सुनीं तथा शीघ्रातिशीघ्र समाधान के आश्वासन के साथ विभिन्न प्रकरणों में अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कैंप आयोजन और संवेदनशीलता से समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, आयोग अध्यक्ष रियाज और प्रशासन का आभार जताया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह गहलोत, एन के झारिया, पंचायत समिति सदस्य सुनील मेघवाल, रामनिवास सहारण, बीसूका क्रियान्यवन कमेटी सदस्य अबरार खान, रमजान खान, विकास मील, हेमंत सिहाग, पूर्व सरपंच जयकिशन स्वामी, असलम खान झारिया, मुबारिक झारिया, रामनिवास सहारण, मुबारिक जी भाटी, रफीक चौहान, अमरचंद कस्वा, राजीव गांधी युवा मित्र अरविन्द कुमार आदि मौजूद रहे।