चूरू, जिले के रतनगढ़ ब्लाॅक में गुरूवार, 25 मई को सवेरे 11 बजे ममता हैंडीक्राफ्ट प्रा. लि., ई-194, रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया, रतनगढ़ के परिसर में एमएसएमई सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया ने बताया कि शिविर में रतनगढ़ के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रा के युवाओं, उद्यमियों, बेरोजगारों को विभागीय योजनाओं -डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022, मुख्य मंत्राी लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्राी रोजगार सृृजन योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, हस्त शिल्प परिचय पत्र, उद्यम रजिस्ट्रेशन एवं आयात एवं निर्यात कोड के बारे में एवं रीको विभाग की योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी तथा मौके पर विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्रा भी तैयार करवाये जाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि उद्योग/सेवा क्षेत्रा अथवा व्यवसाय के क्षेत्रा में कार्य करने के इच्छुक व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर विभाग की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं तथा इच्छुक व्यक्ति प्रोजेक्ट रिपोर्ट व आवश्यक दस्तावेज साथ में लाएं।