झुंझुनू, आज ग्राम नूआं स्थित भरुजी के मन्दिर में भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यसमिति में मुख्य अतिथि झुन्झुनू सांसद नरेन्द्र कुमार रहें। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष इन्द्राज ढाका ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलामंत्री महावीर ढाका, बहादुरवास सरपंच बृजेष सेवदा, तेतरा सरपंच ताराचन्द गोटड़, पूर्व सरपंच भोजासर नन्दलाल खारिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चन्दगीराम गांवरिया, जी.एस.एस. अध्यक्ष भोजासर संजय मील, पूर्व जी.एस.एस. अध्यक्ष महावीर मील, रणवीर कुल्हरी चूड़ी मंचासीन थे। सांसद ने केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बेमिसाल 9 साल मोदी सरकार विषय पर चर्चा की साथ ही आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना पर चर्चा की। इस अवसर पर विजेन्द्र गढवाल, राकेश रणवा, करणीराम पूनिया, शीश राम पूनिया, रामवतार लोयल, बिरबल जांगिड़, सहीराम झाझड़िया, मगन टेलर, राकेष पूनिया, प्रवीण चौहान, प्रहलाद राय चौहान, जयसिंह किलानियां, राजेन्द्र पूनिया हमीरवास, दिनेष शर्मा, सुरेन्द्र गवारिया, सज्जन अधिकारी, ताराचन्द चौहान, रतन सिंह पंवार, षिवभगवान सिंह, करणसिंह, रोहिताष, शुभकरण सिंह, इन्द्र कुमावत, गोपाल शर्मा, सीताराम कुमावत, महेन्द्र चौहान, सतीष, रविप्रकाष चौहान, हनुमान पूनिया, मिलन पूनिया, मदन जांगिड़, दयानन्द मील सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।