चुरूताजा खबरशिक्षा

सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली आदर्श प्रतिभाओं का किया सम्मान

सरदारशहर, [चैनरूप वर्मा] भारतीय आदर्श विद्यापीठ व श्री आदर्श क्रिएटिव स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आज सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली आदर्श प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । सरस्वती वंदना के साथ प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम में 90% से अधिक अंक वाली 18 तथा 80%से अधिक की 50 प्रतिभाओं को शाफ़ा पहनाकर ,माल्यार्पण तथा गुलाल लगा कर सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में छवि अग्रवाल 97.17%, मुकेश ढाका 95.67%, बसंत तिवारी 95.17%,ज्योत्सना शर्मा 95.17%, श्री कृष्ण 94.33%, युवराज स्वामी 93.17%,फाल्गुनी शर्मा 93.17%,महेश सुथार 92.83%, ऋतू पारीक 92.17%, महिमा चौधरी 92.17%, दीपिका 91.67%, हर्षिता गोस्वामी 91.33%,कलावती बेनीवाल 91.17% ,निखिल जोशी 91.17%,डिम्पल सैन 91%, दिवांश सांखला 90.67%,निर्मला जाखड़ 90.17%,भावेश चौधरी 90.17% प्रमुख थे । आदर्श प्रतिभाओं के साथ ही उनके अभिभावको नितिन अग्रवाल ,जगदीश स्वामी ,संतलाल तिवारी ,कमलकांत ,चंद्रप्रकाश ,रामादत पारीक ,जगदीश ढाका ,नवीन सांखला ,रमेश कुमार ,खिराजाराम सुथार ,डालराम ,मांगीलाल सुथार ,रामदेव ,नरेंद्र गोस्वामी ,मोहर सिंह ,प्रेमलता ,सुमित्रा देवी ,आचुकी चौधरी ,मनीष पण्डिया ,चैनाराम हनुमान सारण कँचन देवीको भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य राधेश्याम बढाढ़रा ,सचिव राधा लाटा ,केसरी चंद जोशी ,शिवरतन पारीक तथा नारायण लाटा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सफल हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी । आदर्श के 15 जून को प्रारम्भ होने जा रहे श्री आदर्श पार्थ क्रिएटिव इंस्टिट्यूट के एकेडमिक प्रभारी इंजीनियर रुद्र सुथार ने प्री फाउंडेशन व फाउंडेशन क्लासेज को सरदारशहर के लिए वरदान बताते हुए बताया कि अब कोटा व सीकर जैसी तैयारी आदर्श में होने जा रही है । उपस्थित अभिभावकों ने श्रेष्ठ परिणाम के लिए आदर्श गुरुजनों के कठोर परिश्रम की सराहना की । टॉपर्स विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता ,गुरुजनों ,नियमित 6 घण्टे अध्ययन आदर्श टेस्ट सीरीज ,आदर्श महासंग्राम तथा लाटा सर द्वारा समय समय पर दिए गए मोटिवेशन को दिया । मिठाई खिला कर तथा गुलाल लगा कर कार्यक्रम का समापन किया गया । सन्चालन रामकुमार शर्मा व कपिल शर्मा ने किया ।

Related Articles

Back to top button