झुंझुनूं, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिला कलक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए। बैठक में चिड़ावा एवं पिलानी क्षेत्र में पेयजल की समस्या के संबंध में संबंधित अधिकारियों को इसमें सुधार करने की बात कही। उन्होंने बिजली एवं पानी सप्लाई के संबंध में बनाए गए नियंत्रण कक्ष की मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित अधिकारियों से कहा कि नियंत्रण कक्ष में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में तुरन्त निस्तारण कर आमजन को राहत पंहुचाएें। जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में विभाग अलर्ट मोड़ पर रहे। बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडिंग प्रकरणों पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।