झुंझुनूताजा खबर

दुड़ियाँ में मनाया बिरसा मुंडा शहादत दिवस

गुढ़ागौड़जी, शुक्रवार को दुड़ियाँ में बहुजन क्रान्ति पार्टी के तत्वावधान में बिरसा मुंडा शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुजन क्रान्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शीशराम सिलोलिया रहे। विशिष्ट अतिथि गुढ़ागौड़जी तहसील अध्यक्ष रामकुमार भूपेश रहे। साथ ही बिरसा मुंडा के फोटो पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सिलोलिया ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जल-जंगल-जमीन को बचाने के लिए मात्र 25 वर्ष की उम्र में अपना बलिदान दे दिया था। मुण्डा को धरती आबा, क्रान्तिसूर्य और आदिवासी जन-नायक के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान कार्यक्रम में शीशराम सिलोलिया, इन्द्राज सिंह सिलोलिया, सज्जन कुमार महरिया, रामकुमार भूपेश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चन्द्र मेहरड़ा ने की

Related Articles

Back to top button