राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल 2023
सीकर, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल पोर्टल पर टीम क्रिएट एवं टीम डीलीशन ऑप्शन शुरू हो गए हैं। पुरानी टीम को डिलीट कर नई टीम क्रिएट की जा सकती है तथा साथ ही प्लेयर का गेम अपडेट भी किया जा सकता है। इस संबंध में खिलाड़ियों की उनके इच्छानुसार नई टीमों का क्रिएशन भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें ऑनलाइन रजिस्टर्ड टीमों में बदलाव नही होगा, केवल फॉर्म भरकर एप्लीकेशन देकर पोर्टल पर क्लस्टर प्रभारी द्वारा बनवाई गई टीम में ही बदलाव होगा।