चुरूताजा खबर

राजस्थान युवा महोत्सव में लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से बांधा समां

ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव आयोजित, क्षेत्र की प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर

चूरू, राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में लुप्त होती कलाओं के संरक्षण और युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के साथ एक मंच देने के लिए अभूतपूर्व पहल पर रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय में आयोजित चूरू ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियों से समां बांधा और अपना हुनर दिखाया। प्रस्तुतियों पर मंत्रमुग्ध होकर मुख्य अतिथि लोहिया कॉलेज के प्रोफेसर डॉ जेबी खान ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा क्षेत्र लोक रंगों से समृद्ध होने से अपनी अलग ही पहचान रखता है। प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें उचित मंच मिलना आवश्यक है। राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन कलाकारों की प्रतिभाओं को निखारने की शानदार पहल है। इस असवर पर उन्होंने सभी प्रतिभागियों को ऊर्जावान होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जेबी खान, अध्यक्षता कर रहे सीबीईओ ओमदत सहारण, विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ खालिद अली, आर पी विनय कुमार सोनी, लेखाधिकारी मुकुल दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत सहारण ने कहा कि हमारा क्षेत्र लोक संस्कृतियों और कलाओं में सिरमौर रहा है। राज्य सरकार द्वारा इन कलाकारों को मंच प्रदान करते हुए इनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से सम्पूर्ण राज्य में राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव से क्षेत्र के लोक कलाकारों को अवसर मिला है।

उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव में राजस्थान की लुप्त होती कलाएं, कविता, सामूहिक लोक नृत्य,सामूहिक लोक गायन, एकल शास्त्रीय संगीत, एकल शास्त्रीय वाद्य, एकल शास्त्रीय नृत्य, स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण, थीम आधारित व्यंग्य, चित्रकला, मूर्तिकला, एकांकी, दल परिचर्चा, फोटोग्राफी, मार्शल आर्ट, योग सहित कुल 17 प्रतियोगिताओं में 297 प्रतिभागी शामिल हुए। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे कलाकार जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि सामूहिक नृत्य में सुनील एंड पार्टी प्रथम, पलक एंड पार्टी द्वितीय एवं दुर्गा एंड पार्टी तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में कविता प्रतियोगिता में अनिल प्रथम, रीतू द्वितीय, सौरभ शर्मा तृतीय, स्लोगन प्रतियोगिता में अमित प्रथम, कुबेर द्वितीय, मांगीलाल तृतीय, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आशा प्रथम, श्रवण द्वितीय व सावित्री तृतीय स्थान पर रहे। संचालन मुकुल भाटी, सुभाष शर्मा और प्रमेंद्र कौशिक ने किया।
सांस्कृतिक गतिविधियों के संचालन में राजेंद्र चौबे, कुलदीप सिंह, बजरंग सिंह, अमर सिंह, आरिफ, आसिफ, सुनील, दलीप,उषा वर्मा,सीमा, राजेंद्र, आयोजन समिति में कुलदीप पूनियां, जगदीश, प्रताप सिंह, रवि बेनीवाल, निर्णायक समिति में शिवकुमार शर्मा ,जितेश सोनी, लक्ष्मी शर्मा, शंकर लाल महर्षि, प्रभु दयाल सैनी, नीना भारती, रजिस्ट्रेशन समिति में अमर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, देवेंद्र सिंह व राहुल शर्मा एवं अनुशासन व्यवस्था में शिशुपाल बुडानिया, कपिल वर्मा,संतोष, विकास सैनी, विभागीय कार्यों में राकेश मांजू, संदीप पूनियां, आबिद, सुभाष सहारण, श्यामसुंदर पूनियां एवं स्काउट चंद्रप्रकाश, अंकित, ललित, कमलेश, आदित्य, योगेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button