चूरू, जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) (शौचालय) योजना अंतर्गत समस्त कायोर्ं तथा व्यक्तिगत लाभ के कार्यो के वर्ष 2022 -23 प्रथम और द्वितीय छह माही के सामाजिक अंकेक्षण कार्य माह अगस्त 2023 में करवाए जाने हेतु 23 अगस्त को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं के सफल संचालन, सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा मॉनिटरिंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीआर मीणा ने बताया कि सुजानगढ़ पंचायत समिति की हरासर ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी कमल कान्त बेदी, गुलेरिया के लिए सहायक विकास अधिकारी जीवणराम नेहरा, जैतासर के लिए सहायक विकास अधिकारी घनश्याम भाटी व गुडावड़ी के लिए सहायक विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद रेगर, बीदासर पंचायत समिति की ज्याक ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी दुलाराम भाम्भू, ईंयारा ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी शिवदयाल रैगर, जोगलसर ग्राम पंचायत के लिए प्रगति विकास अधिकारी राकेश कुमार, घंटियाल बड़ी के लिए सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह, चूरू पंचायत समिति की घांघू ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल, दूधवा मीठा के लिए सहायक विकास अधिकारी रणजीतसिंह स्वामी, घंटेल ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी मनोज मीणा, इन्द्रपुरा के लिए सहायक विकास अधिकारी गिरधारीलाल, रतनगढ़ पंचायत समिति की गोलसर ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी लक्ष्मीनारायण, गौरीसर के लिए सहायक विकास अधिकारी दिलीप कुमार सोनी, गोगासर के लिए सहायक विकास अधिकारी संजय कुमार भोजक, तारानगर पंचायत समिति की झाड़सर छोटा ग्राम पंचायत के लिए अतिरिक्त विकास अधिकारी अशोक कुमार, झोथड़ा के लिए सहायक विकास अधिकारी रामस्वरूप धायल, झाड़सर कांधलान के लिए सहायक विकास अधिकारी शिवपत सिंह बराच, हिंड़याल के लिए अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा, तथा राजगढ़ पंचायत समिति की ददरेवा ग्राम पंचायत के लिए सहायक विकास अधिकारी भंवरलाल मांजु, ढंढाल लेखू के लिए सहायक विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।