सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] विधानसभा चुनाव के लिए दुंदुभी बजने वाली है और कांग्रेस शासित नगर परिषद क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से इस समय विकास कार्यों की बाढ सी आ जाती है। पर सरदारशहर के निवासियों के लिए इस बार दुर्भाग्य से पिछले छह माह से ज्यादा समय से विकास कार्यों की क्रियान्विति ठप्प सी पड़ी है। राज्य में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सरकार द्वारा विधिवत घोषणा होने में अब ज्यादा दिन बाकी नहीं है। ऐसे समय तो कांग्रेस शासित नगर परिषद आदि क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य सरकार द्वारा धुआंधार विकास कार्य क्रियान्वित किए जाते हैं। पर सरदारशहर में विधायक और नगर परिषद सभापति के बीच पिछले छह माह से चल रहे मतभेदों के कारण शहर के निवासी विभिन्न विकास कार्यों से वंचित हैं। हालांकि भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट शिवचंद सहू आदि ने तो विधायक अनिल भंवरलाल शर्मा और सभापति राजकरण चौधरी की कथित स्वार्थ पूर्ण नीति के चलते पूरे विधानसभा क्षेत्र में पूर्व से जारी कार्य एकदम ठप्प हो जाने और नये घोषित विकास कार्य शुरू ही नहीं होने का आरोप लगाया है। नगर परिषद क्षेत्र में तो पिछले साल से शुरू हुए विकास कार्यों की क्रियान्विति पूर्ण नहीं होने से छह माह से, जबसे शर्मा और चौधरी आमने-सामने हैं, ठप्प पड़े हैं। घंटाघर से पश्चिमी बाजार की ओर जाने वाली सड़क , शारदा पुस्तक मंदिर के निकट पिछले तीन माह से टूट फूट गयी है, जिसकी ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
ये सड़क व्यस्ततम है और नगर परिषद के पास भी है। इसके अलावा सड़क सुधारने की मांग भी की जा चुकी है।
मजे की बात है कि सड़क को बनाए दो साल भी नहीं बीते थे और निर्माण के समय घटिया माल का उपयोग किए जाने के कारण ही इस पर जगह-जगह खड्डे पड़ गये। परिषद ने इन्हें ढकने के लिए सड़क के ऊपर कोलतार डाला हुआ है। ताल की ओर जाने वाले रास्ते से आगे प्रवेश मार्ग पर बहुत पहले शुरू किया हुआ निर्माण कार्य करीब सात माह से बंद है। प्रवेश गेट का निर्माण राजकीय अस्पताल के एकदम पास शुरू किया गया था और अंतिम चरण में था कि कथित रूप से शर्मा और चौधरी के मनमुटाव के चलते और चौधरी की ओर से कथित जिद्द के कारण ताल, स्टेशन रोड के लिए होने वाला यह सौंदर्यीकरण का काम पूरा नहीं किया गया। इसी तरह कतिपय कांग्रेसियों द्वारा भी नगर परिषद क्षेत्र में आपसी खींचतान और चौधरी की जिद्द के कारण सफाई कार्य, चैनल आदि निर्माण , पट्टे संबंधी मामलों में सुनवाई, शिकायत के बावजूद पिछले छह महीने से नहीं होने पर नाराजगी जताई जा रही है। रोड लाइट, स्ट्रीट लाइट के बारे में भी कतिपय शिकायतें मिल रही है ।
‘राजनीति अलग बात है, विकास कार्यों के क्रियान्वयन में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।’
नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी
‘राज्य सरकार की ओर से घोषित विकास कार्यों की क्रियान्विति जारी है। पूरी तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में जीएसएस, कृषि कार्य, सिंचाई, ग्रामीण विकास के कार्य , किसानों एवं काश्तकारों को पूर्णतः लाभान्वित किये जाने के लिए मैं समर्पित हूं। नगर परिषद क्षेत्र में भी विकास कार्यों के क्रियान्वयन के संबंध में समन्वय है और कोई मतभेद नहीं है, सभापति के कथित आरोप गलत है।’
अनिल भंवरलाल शर्मा विधायक सरदारशहर