ग्रामीण ग्राम सभा के माध्यम से राजस्थान मिशन 2030 के लिय देगे सुझाव।
झुंझुनू, राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास, प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं प्रदेश के नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजस्थान मिशन 2030 अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु हर क्षेत्र के लिए मानकों के अनुसार कार्य योजना तैयार करने के लिए सुझाव प्राप्त किए जा रहे है।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी के अनुसार 12 सितंबर को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में राजस्थान मिशन 2030 के लिए विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में ग्रामीणों से राज्य के विकास हेतु सुझाव मांगे जाएंगे साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में फिजिकल सर्वे भी किया जाकर फीडबैक प्राप्त किया जाएगा। आम ग्रामीण नागरिक स्थानीय ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में उपस्थित होकर चर्चा कर अपने सुझाव पंचायत के माध्यम से सरकार को दे सकेगे। जिससे राजस्थान विकास मिशन में आम ग्रामीण नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित होगी।सीईओ चौधरी द्वारा विशेष ग्राम सभा के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर ग्राम सभा की स्पष्ट वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी करने के दिशा निर्देश संबंधित विकास अधिकारीयो को दिए गए हैं।