सीकर, राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी के तहत गुरुवार को सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की और से अधिशाषी अभियन्ता देवेंद्र कुमार सैनी के मागदर्शन मे राजस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर के विद्याथियों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करवाया गया। कार्यक्रम में संवेदक एलएंडटी के सहायक निर्माण प्रबंधक राजेश सुंदरम व सीएमएससी के सीनियर कंस्ट्रक्शन इंजीनियर अनुपम मालवीय ने बच्चों को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से तकनीकी जानकारी दी गयी व जल—मल को किस तरह परिशोधित किया जाता हैं व उपचारित जल का उपयोग किया जाएगा के बारें में जानकारी दी गई। कार्यक्रम केप के कमलेश कुमार शर्मा ने सिवरेज प्रणाली के उपयोग रख—रखाव व विद्यार्थीयों की भूमिका पर जानकारी दी। इस कार्यक्रम में सपोर्ट इंजीनियर रिजवान खान, साइट सुपर वाइजर विकास स्वामी स्कूल के व्याख्याता शेर सिंह सहित 46 छात्र—छात्राएं उपस्थित रही।