अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को भामाशाह मदन लाल अग्रवाल के सुपुत्र सुरेश कुमार अग्रवाल के आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इन्होंने पूर्व में भी आईसीटी लैब 75000 देकर शुरू करवाई थी शेष राशि राज्य सरकार द्वारा दी गई। उद्घाटन समारोह में सुरेश अग्रवाल ने छात्राओं को मोटिवेशन देते हुए कहा की कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचा जा सकता है और कड़ी मेहनत के बलबूते पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है विद्यालय की बेटियां अच्छा परिणाम देकर विद्यालय का नाम रोशन करती है तो उन्हें सारी सुविधाएं भामाशाहों द्वारा दिलवाई जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय कैंपस को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरा से सुसज्जित करने की भी घोषणा की और जल्द ही विद्युत संबंधी सारी समस्याएं दूर कर दी जाएगी
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कालूराम बुनकर ने कहा भामाशाह गांव की बच्चियों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं बच्चियों अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन करती है तो किसी सुविधा की कमी नहीं आने दी जाएगी उनको प्रोत्साहित करने के लिये सुरेश आगीवाल ने घोषणा की है यदि कोई भी बच्ची गणित विषय में पूरे अंक लाती है तो उसे₹11000 नगद देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर भगवान सहाय गुर्जर जिन्होंने भामाशाहों को प्रेरित किया उनका भी सम्मान किया गया ।कार्यक्रम में विद्यालय के सोहनलाल, सुनील मीणा, कृष्णा मीणा, कैलाश चंद्र, सुशील शर्मा, गुलाबचंद मीणा, नरेंद्र यादव सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था ।कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा ने किया ।