लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं की सहभागिता जरूरी- कलेक्टर
मतदाता जागरूकता अभियान : कॉलेज के विद्यार्थियों ने जानी मतदान प्रक्रिया
नीमकाथाना, जिले में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत मंगलवार को वरदा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन नीमकाथाना में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को वोट का महत्व समझाया एवं कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है । उन्होंने छात्रों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया । कलक्टर ने कहा कि युवाओं के कंधे पर देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है, जिसे हम बखूबी निभाते हैं। ठीक उसी प्रकार निर्वाचन में मतदान करना भी हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हैं, जो हमें संविधान ने दिया हैं। इसलिए हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नीमकाथाना एसडीम राजवीर सिंह ने विद्यार्थियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गयी वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल एप, सक्षम एप,वाटर टर्न आउट, नो योर कैंडिडेट एवं वोटर पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया की इन मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने, नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण और संशोधन के लिए फॉर्म जमा करने, अपनी डिजिटल फोटो मतदाता पर्चियां डाउनलोड करने, शिकायत करने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में विवरण ढूंढने और सबसे महत्वपूर्ण रूप से मतदान की वास्तविक स्थिति देखने के लिए एक व्यापक प्लेटफार्म है । कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने एवं लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया। आयोजित कार्यक्रम में ईवीएम एवं वीवीपीएटी का प्रदर्शन कर कार्यप्रणाली से मतदाताओं को अवगत कराया गया। जिसमें नए मतदाताओ ने अपना वोट देकर ईवीएम एवं वीवीपीएटी के कार्यप्रणाली को बारीकी से समझा, कि ईवीएम से किस प्रकार वोट देना है, वीवीपैट मशीन से कैसे उसका मिलान करना है। इसी क्रम में निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया एवं मतदान की अनिवार्यता एवं महत्व को समझाते हुए छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर तहसीलदार महेश ओला, सीबीईओ बाबूलाल सैनी, एपीआरओ विकास चाहर, वरदा कॉलेज के निदेशक राजेश कटारिया सहित सैकड़ो की संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।