चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदरथाना क्षेत्र के एनएच 52 पर मंगलवार को बाइक पर भाई के साथ चूरू आ रहे युवक को कार सवार युवकों ने रास्ते में रोककर सरिए और पाइप से मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिए। घायल युवक को 108 एंबुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंगकर्मियों ने घायल युवक का इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर सदरथाना के एएसआई वीरेन्द्र सिंह खोटिया और हेड कॉन्स्टेबल देवी सिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और घायल के परिजनों से घटना की जानकारी ली।एएसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि लादड़िया निवासी रणवीर सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार को अपने छोटे भाई कृष्ण सिंह उम्र 31 के साथ बाइक पर किसी काम से चूरू आ रहा था। एनएच 52 पर गल्फार कैम्प के पास कार में सवार होकर आए लादड़िया निवासी प्रदीप सिंह, दीपेन्द्र सिंह, घंटेल निवासी गंगासिंह और 4 अन्य आए । जिन्होंने कृष्ण को रास्ते में रोककर उसके साथ पाइप और सरियों से मारपीट की। मारपीट करते हुए उन्होंने उसके हाथ-पैर तोड़ दिए।अस्पताल में रणवीर सिंह ने बताया कि चाचा के साथ जमीन को लेकर कोई विवाद चल रहा है। जिसके चलते उन्होंने उसके छोटे भाई के साथ मारपीट की है। मारपीट की घटना के बाद शोर मचाने पर सभी लोग कार में सवार होकर भाग गये। ढाढर टोल की एंबुलेंस से घायल युवक को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। एएसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है।