सूरजगढ़, आकाश योग केंद्र बलौदा में आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर आकाश योग कक्षा के बच्चों ने सरदार भगत सिंह के विचारों से प्रेरित होकर राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होकर पतंजलि राज्य प्रभारी पवन कुमार सैनी ने सभा को संबोधित किया। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी व कवयित्री रेनू मिश्रा दीपशिखा ने भी ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होकर भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये। योगाचार्या सुदेश खरड़िया ने अपने संबोधन में कहा- अमर बलिदानी सरदार भगतसिंह का नाम विश्व में बीसवीं शताब्दी के अमर बलिदानियों में बहुत ऊँचा है। क्रांतिकारी भगत सिंह एक धधकती हुई आग का गोला थे। भगतसिंह ने देश की आज़ादी के लिए जिस साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया, वह आज के युवकों के लिए एक बहुत बड़ा आदर्श है। भगतसिंह अपने देश के लिये ही जीये और उसी के लिए बलिदान भी दे गये। ऐसे महान क्रांतिवीर को हम नमन करते हैं। कार्यक्रम में डा. प्रीतम सिंह खुंगाई, सुदेश खरड़िया, संदीप कुमार, विशाल बेरला, टीना कुमारी, मोहित कुमार, पवन कुमार, खुशी वर्मा, राकेश कुमार बलौदा, कनिका, सज्जन कुमार कलोठ, तनु कुमारी, प्रियांशु कुमारी, चिंकी कुमारी आदि अन्य लोग मौजूद रहे। योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।