बैंक द्वारा 16 प्रतिभाओं को सम्मानित किया
सीकर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा में भारतीय रिजर्व बैंक जयपुर के द्वारा वितीय साक्षरता शिविर आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य मनीषा ने बताया कि वर्तमान समय में वितीय बैंकिंग की आवश्यकता एवं फोन पे व डेबिट कार्ड के जाल साजी से बचने की जानकारी रिर्जव बैंक आॅफ इंण्डिया के प्रबंधक सागर पंवार, सहायक प्रबंधक नाबार्ड एम.एल मीना , अगणी जिला प्रबंधक धीरज कुल्हरी, वरिष्ठ प्रबंधक अग्रणी जिला बैंक राकेश कुमार मोगा, पंजाब नेशनल एफ एल सी जगदीश सिंह भाटी द्वारा विस्तार से जानकारी द विद्यालय में अध्ययनरत एक दर्जन से अधिक गांवो के विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया। इन समस्त सुझावों व जानकारियों को अपने परिवारजनों रिश्तेदारों व ग्रामवासियों को बताये। जिससे बैंकिंग सेवा का लाभ ले सके। प्रधानाचार्य मनीषा ने सभी बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा इनका स्वागत किया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह ने बताया कि रिर्जव बैंक आॅफ इंण्डिया द्वारा स्कूल के कक्षा 1 से 12 के कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तथा राज्य स्तर पर कांस्य पदक विजेता बास्केटबॉल खिलाडी बबीता, सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता किंजल सैनी व मोहम्मद इदरीश को सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मदन सिंह, ब्रज बाला शर्मा, नीरज चौधरी व्याख्याता, राजेन्द्र वरिष्ठ अध्यापक, शीला बाबर, कमलेश, पुष्पा पिपलवा, सुनिता भूरिया सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहें।