सीकर, रंगोत्सव प्रतियोगिता प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों में कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, प्रस्तुत करने, कला को बढ़ावा देने की पहल समग्र शिक्षा की वार्षिक कार्य योजना में प्रतियोगिताएं अजमेर में शनिवार को संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में शिक्षण अधिगम अध्यापन प्रतियोगिता में राजकमल जाखड़ प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उजीन सिंह का नाडा बेरी ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी कड़ी में महेश कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा पलसाना के शिक्षक ने पारंपरिक लोक वाद्य संगीत में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राजकमल जाखड़ ने बताया कि राजस्थान के 33 जिलो से 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन अजमेर में केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी अजमेर में आयोजित हुए। जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए संगीत गायन शास्त्रीय संगीत में कल्याण सिंह पालावत राउमावी बनाथला, संगीत पारंपरिक लोकगीत में सज्जन पूनिया महात्मा गांधी रानोली ने जिले का प्रतिनिधित्व किया।