नीमकाथाना, जिला प्रशासन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा समाज कल्याण सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी अनीता वर्मा ने बताया कि सप्ताह के अंतर्गत 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति कल्याण दिवस, 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस, 4 अक्टूबर को बाल कल्याण दिवस, 5 को महिला एवं बालिका कल्याण दिवस, 6 को जनचेतना दिवस तथा 7 अक्टूबर को निःशक्त कल्याण दिवस एवं समाज कल्याण सप्ताह का समापन समारोह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह अंतर्गत शहर के प्रमुख स्थानों एवं विभागीय छात्रावासों, गृहों व संबंधित कार्यालयों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, जागरूकता रैली, वरिष्ठजन, निःशक्तजन, जरूरतमंद, बंदियों, महिलाओं एवं बाल कल्याण पर आधारित कार्यक्रमों के साथ नशा मुक्ति व सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जनजागृति अभियान व सफाई अभियान चलाया जाएगा।