सीकर, जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के 6 अक्टूबर को जिले के दांतारामगढ़ के सांगलिया धूणी व मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलोजी लक्ष्मणगढ़ यात्रा कार्यक्रम के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। आदेशानुसार राकेश कुमार उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट रींगस, मुनेश कुमारी ए.सी.एम. द्धितीय सीकर को सांगलिया धूणी की यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में उप राष्ट्रपति के हैलीपेड के उतरने के पश्चात उनकी रवानगी तक उनके साथ रहेंगे। इसी प्रकार अमीलाल मीणा तहसीलदार दांतारामगढ़ को सांगलिया धूणी हेलीपेड स्थल व सेफ हाउस का सम्पूर्ण क्षेत्र, गोविन्द सिंह भींचर उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट दांतारामगढ़ को सांगलिया धूणी परिसर का सम्पूर्ण क्षेत्र, राजेश मीणा उपखण्ड़ अधिकारी लक्ष्मणगढ़ को मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलोजी लक्ष्मणगढ़ की यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में उप राष्ट्रपति के हैलीपेड से उतरने के पश्चात उनकी रवानगी तक उनके साथ रहेंगे। नारायण राम दैया तहसीलदार नेछवा मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलोजी लक्ष्मणगढ़ की यात्रा के दौरान हेलीपेड़ स्थल व सेफ हाउस का सम्पूर्ण क्षेत्र, अनु शर्मा सहायक निदेशक पर्यटन विभाग को मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलोजी लक्ष्मणगढ़ की यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में सुदेश धनकड के हैलीपेड पर उतरने के पश्चात उनकी रवानगी तक उनके साथ रहेंगी। अभिमन्यु सिंह कुन्तल उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट नेछवा को मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलोजी लक्ष्मणगढ़ परिसर व आस—पास के सम्पूर्ण क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
सम्पूर्ण व्यवस्था के समग्र प्रभारी सांगलिया धूणी की यात्रा के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर मनमोहन मीणा, मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलोजी लक्ष्मणगढ़ की यात्रा के दौरान उपखण्ड़ मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ राजेश मीणा होंगे।