नीमकाथाना

आंगनबाड़ी केंद्रों का उपनिदेशक ने किया औचक निरीक्षण, नोटिस जारी

नीमकाथाना, [ अमित अग्रवाल] जिले के महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक संजय चेतानी ने नीमकाथाना परियोजना के अनेक आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमे महावा बी केंद्र पर शाला पूर्व शिक्षा के लिए पंजीक्रत 12 बच्चों की तुलना में मोके पर शून्य बच्चे मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा और सहायिका कमला देवी को नोटीस जारी कर जवाब माँगा गया | महावा ए केंद्र पर आशा सहयोगिनी केंद्र संचालित करती हुई मिली इस केंद्र पर पद्स्थापित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष कंवर व सहायिका सुनीता, बिना सुचना अनुपस्थिति मिली इन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी किया, इसी केंद्र पर मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप हेतु लगाईं गई, सरोज वर्मा व मीना कुमावत भी बिना सुचना अनुपस्थिति मिली, चला केंद्र पर उड़ान योजना के अंतर्गत सेनेटरी नेपकिन के कुल 1200 पेकेट प्राप्त हुए, जो भोतिक सत्यापन पर सही पाए गये, कार्यकर्ता के इन्हें शीघ्र वितरण हेतु निर्देशित किया गया | मांकड़ी बी केंद्र पर शाला पूर्व शिक्षा के लिए पंजीक्रत 7 बच्चों की तुलना में मोके पर 1 बच्चा ही मिला, जिसके कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मता देवी व सहायिका सरोज यादव को नोटिस दिया गया | इस केंद्र पर बेरोजगारी भत्ते हेतु इंटर्नशिप करने के लिए लगाई गई प्रियंका यादव भी अनुपस्थिति मिली |
मांकड़ी ए केंद्र पर भी मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप हेतु लगाईं गई प्रिया यादव व राधा कँवर भी बिना सुचना अनुपस्थिति मिली | मंढोली केंद्र जो वेदांता नन्द घर के रूप में संचालित है, सुचारू रूप से संचालित पाया गया केंद्र पर दिनांक 16/10/2023 को उड़ान योजना के अंतर्गत द्वितिय शिड्यूल के अंतर्गत माह जुलाई – अगस्त – सितम्बर 2023 के लिए कुल 2580 सेनेटरी नेपकिन कि सप्लाई चालान के अनुसार की गई है, जो भोतिक सत्यापन में सही पाई गई। कार्यकर्ता के इन्हें शीघ्र वितरण हेतु निर्देशित किया गया, इस केंद्र पर बेरोजगारी भत्ते ले लिए इंटर्नशिप करने वाली करिश्मा कँवर 03/10/2023 को लगाई गई निशा कुमारी ने भी अभी तक अपनी उपस्तिथि केंद्र पर नहीं दी | निरीक्षण के दोरान, बिना सुचना अनुपस्थिति मिलने वालो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाहीं कि जाएगी, जिसमे उनका मानदेय सेवा से पृथकरण भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button