शत-प्रतिशत मतदाता पंजीकरण हेतु
पात्र व्यस्क 27 अक्टूबर तक वोटर हेल्पलाइन एप्प व वेबसाइट पर करवा सकते हैं मतदाता पंजीकरण, वोटर हेल्पलाइन एप्प पर जांच सकते हैं मतदाता सूची में नाम
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में सोमवार, 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक मतदाता पंजीकरण हेतु स्वीप गतिविधि के रूप में विशेष पांच दिवसीय “चैक योर वोटर लिस्ट” अभियान चलाया जाएगा। स्वीप प्रकोष्ठ नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी आर मीना ने बताया कि अभियान के तहत जिले के समस्त मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम जांचने तथा वंचित रहे भावी मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प या voter.eci.gov.in वेबसाईट के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में विधानसभा आम चुनाव – 2023 के लिए 01 अक्टूबर, 2023 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने वाले मतदाताओं के पंजीकरण के पश्चात 04 अक्टूबर 2023 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। परन्तु किसी कारणवश मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित रह गये मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम मौका प्रदान करते हुए आगामी 27 अक्टूबर 2023 तक नाम जुड़वाने अथवा संशोधन कराने का अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले में शत प्रतिशत मतदाता पंजीकरण के लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रत्येक बूथ पर बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी सहित जमीनी स्तर के कार्मिकों के सहयोग से डोर-टू-डोर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।