चुरूताजा खबरहादसा

किसान के कड़बी के 4000 पुले व 30 क्विंटल बाजरी जलकर हुई राख

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर के पास गांव कलारी में रविवार शाम को अचानक आग लगने से किसान के खेत में पड़े कड़बी के 4000 पुले व करीब 30 क्विंटल बाजरी जलकर रख हो गई।जानकारी के अनुसार कालरी गांव के निवासी कृष्ण पुत्र सुरेश शर्मा हमीरवास थाने में परिवाद दिया है। रिपोर्ट में बताया कि घटना के समय खेत में कोई नहीं था । पड़ोसियों की सूचना पर अचानक आग लगने बाद खेत पर पहुंचे तो कड़बी में भंयकर आग लगी चुकी थी। गांव से पानी का टैंकर मंगवाया व आग को देखकर पड़ोसी खेत वाले दर्जनों लोग मदद के लिए दौड़कर पहुंचे। मगर गांव से ट्रैक्टर व पानी का टैंकर पहुंचा तब तक आग लगने से चार हजार कड़बी के पुले करीब 30 क्विंटल बाजरी जलकर राख हो गई। वहीं अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पीड़ित कृष्ण ने बताया कि आग की सूचना पड़ोसियों ने दी दुर्गा अष्टमी होने के चलाये घर में मां माया देवी, छोटे भाई की पत्नी मनीषा कृष्ण शर्मा पूजा कर रहे थे। छोटा भाई मनीष पिता सुरेश शर्मा को दवाई दिलाने बीकानेर गया हुआ था।

Related Articles

Back to top button