जहरीला पदार्थ खाने से बेहोश हुए व्यक्ति को डीबी अस्पताल में करवाया गया था भर्ती
चूरू, चूरू जिले के राजगढ़ थाना इलाके के बेरासर गांव में जहरीला पदार्थ खाने से बेहोश हुए व्यक्ति की डीबी अस्पताल में रविवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर वार्ड में पहुंची अस्पताल चौकी पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। सोमवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।राजगढ़ थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि झुंझुनूं के हमीरी कलां निवासी अनुज कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता कर्मवीर (57) काफी दिन से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। कुछ महीने पहले मेरे बड़े भाई की मौत के बाद उनकी मानसिक हालत ज्यादा बिगड़ गई। जिससे उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। 19 अक्टूबर को वे घर पर बिना बताए निकल गए थे। जिन्होंने रविवार शाम बेरासर गांव में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। 108 एंबुलेंस से पहले राजगढ़ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में कर्मवीर को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट