चूरू विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार चूरू विधानसभा क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार ने सोमवार को विधानसभा आम चुनाव -2023 की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। एसडीएम अनिल कुमार ने उड़नदस्ता प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी प्रकरणों में जांच प्रक्रिया त्वरित हो तथा सम्पूर्ण क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित हो। जांच के दौरान जब्त की गई सामग्री की जांच के बाद अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं में तेजी आए।
उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं एवं प्रत्येक गतिविधि पर समग्र निगरानी रखी जाए। उन्होंने सी-विजिल एप्प के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बिना अनुमति के रैली करना, शराब बांटना, पैसे बांटना आदि जैसे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर आमजन द्वारा सी-विजिल एप्प के माध्यम से शिकायत की जा सकती है। प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से 100 मिनट में निस्तारण कर दिया जाता है। इस दौरान जांच दल द्वारा उपयोग की जाने वाली एप्प के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।