उदयपुरवाटी से 22 नामाकंन भरे, इनमें 16 प्रत्याशियों ने अंतिम दिन भरा नामाकंन
उदयपुरवाटी. विधानसभा चुनावों को लेकर चल रही नामाकंन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामाकंन दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी कल्पित शिवरान ने बताया कि नामाकंन प्रक्रिया के अंतिम दिन कांग्रेस से प्रत्याशी भगवानाराम सैनी, कॉग्रेस से रामकरण सैनी, कॉग्रेस के.के सैनी, संदीप सैनी ने दो (बसपा व एक निर्दलीय), प्रतापसिंह शेखावत ने बसपा से, डॉ. विकास गिल ने दो (आरएलपी व एक निर्दलीय), रामसिंह ने बहुजन मुक्ति पार्टी, मीनू सैनी ने एक निर्दलीय, शिवसेना से एक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा व निशा कंवर ने एक निर्दलीय, राजेन्द्र सिंह निर्दलीय, सुभाष चंद सैनी निर्दलीय ने नामाकंन भरा। इससे पूर्व भाजपा से शुभकरण चौधरी ने दो, कांग्रेस से मीनू सैनी, पुष्पा सैनी, शिवसेना से राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, निशा कंवर ने निर्दलीय फार्म भर दिया था। चुनाव शाखा से सोमवार को प्रतापसिंह पुत्र समदर सिंह शेखावत निवासी ककराना व सुभाष चंद पुत्र अर्जुनलाल सैनी निवासी किशोरपुरा ने फार्म खरीदा। रिटर्निंग अधिकारी कल्पित शिवरान ने बताया कि सभी आवेदनों की मंगलवार को स्कूटनी होगी। जिसके बाद में बुधवार व गुरूवार को प्रत्याशी नाम वापसी कर सकेगें। नामाकंन प्रक्रिया के दौरान नीमकाथाना डीएसपी जोगेन्द्र सिंह व सीआई मांगीलाल मीणा के नेतृत्व में सीआईएसएफ व पुलिस के जवान कोई अनहोनी नही हो इसके लिए मौके पर तैनात रहे।