कमला पुनिया बोली – ना रुकी ना रुकूंगी, हिम्मत है तो मैदान में आओ
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया के साथ रहकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करने पर कांग्रेस नेत्री व जिला परिषद सदस्य कमला पुनिया को भाजपा कार्यकर्ता द्वारा धमकी देने की बात सामने आई है। कमला पुनिया ने सोशल मीडिया पर अपना बयान देकर भाजपा के हरलाल सारण के कार्यकर्ता पर धमकी देने का आरोप लगाया है, पुनिया ने कहा कि मेरे बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है, ऐसे लोग अपनी बहिन बेटियों को सम्मान नही दे सकते वे क्या समाज की सेवा करेंगे। कमला पूनिया ने रफीक मंडेलिया के ग्रामीण क्षेत्र के चुनावी दौरे में भी अपने संबोधन में यह बात स्पष्ट की है। पूनिया ने कहा है कि मेरे रिश्तेदारों को धमकियां दी जा रही है कि उसे कमला को बोल दो की कांग्रेस के प्रचार प्रसार में नहीं जाए। कमला पूनिया ने कहा कि मैं फौजी की बेटी व फौजी की बहू हूं, मैं इनकी धमकियों से डरने वाली नहीं हूं। कमला पूनिया ने कहा कि मेरे बुजुर्ग कांग्रेसी थे, ओर मैं कांग्रेसी रहूंगी। मेरी लड़ाई विचारों और सिद्धांतों व सच्चाई की लड़ाई है, उन्होंने कहा यह कमला पुनिया हमेशा उनके सामने खड़ी मिलेगी, पुनिया ने कहा मैंने ठान लिया है की कांग्रेस के प्रत्याशी रफीक मंडेलिया को विजय नहीं मिलेगी तब तक में रात दिन इसी तरह उनके साथ दौरा करूंगी, मंडेलिया को जीत दिलाकर ही अपने घर जाऊंगी। शेखावाटी लाइव के लिए चूरूसे सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट