किस्तूरी मार्किट के आगे की नारेबाजी
धारा 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
पांच अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने हटाई थी धारा 370
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का आज सादुलपुर में किस्तूरी मार्केट के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए आतिशबाजी की। भाजपा नेता एडवोकेट गायत्री पुनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ता किस्तूरी मार्केट के आगे एकत्रित हुए तथा सरकार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया तथा आतिशबाजी करते हुए अपनी खुशी जताई। इस अवसर पर एडवोकेट गायत्री पुनिया ने कहा कि धारा 370 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हटाकर अभूतपूर्व कार्य किया है तथा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारतवर्ष एकता के सूत्र में बंध गया है। 370 एक अस्थायी धारा थी जिसको हटाने की शक्ति राष्ट्पति के पास थी । देश मे वितीय आपातकाल 360 कभी लगाना पड़े तो पूरे देश मे लग सकता था पर 370 की वजह से जमु कश्मीर में लागू नही हो सकती थी और भी बहुत से कानून थे जो वहाँ पर लागू नही थे । जो अब 370 हटने के बाद आसानी हो गई । इस अवसर पर गायत्री पुनिया, विनोद पुनियासहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।