आज श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर रानी सती रोड झुंझुनू मे रुद्राभिषेक का कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सीए मनीष अग्रवाल एवं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष इंद्र कुमार मोदी सचिव रमेश कुमार अग्रवाल एवं सुरेश पंसारी ने बताया की बगड़ दादूद्वारा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में संपूर्ण राजस्थान में समृद्धि एवं अनुकूल वर्षा की मंगल कामना हेतु श्रद्धा एवं विधि विधान के साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रेरणा से राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में रुद्राभिषेक का कार्यक्रम का शुभारंभ विद्वान पंडितों के सानिध्य में प्रात: 11:00 बजे सोमवार को प्रारंभ किया गया 12:15 बजे प्रधान संकल्प के बाद रुद्राभिषेक की प्रक्रिया विधिसम्मत सायकाल 5:00 बजे पूरी होकर महा आरती की गई । कार्यक्रम में निकाय के सभापति सुदेश अहलावत, आयुक्त विनयपाल सिंह, सीए मनीष अग्रवाल, सुरेश पंसारी, श्रीकांत पंसारी, विनोद सिंघानिया, नितिन नारनोली, अनूप गाड़ियां, रुपेश तुल्स्यान, सतीश झुनझुनवाला, परमेश्वर जालान, झाबरमल पुजारी, गोपाल हलवाई, अजय तिवारी पार्षद व अन्य जन प्रतिनिधिगण तथा भाजपा संगठन के पदाधिकारी गण, राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ता, विशिष्ट नागरिक बंधुओं सहित बडी संख्या में जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।