बाघोली, सराय में बाबा सुंदरदास के तीन दिवसीय मेले का कुश्ती दंगल व रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। सुबेदार मेजर बनवारी लाल सैनी ने बताया कि मेले में सांय चार बजे से कुश्ती दंगल शुरू हुआ। जिसमें हरियाणा के खोरी, भिावानी, जमालपुरा, अलवर, नीमकाथाना, कांकरिया, भगोट, पापड़ा सहित कई गांवो कें पहलवानों ने रोमांचक मुकाबले के साथ दाव पेंच दिखाये। कुश्ती 50 रू से लेकर 2100 रू तक हुई। अन्तिम कुश्ती अशोक खोरी व कालु जमालपुरा के बीच पहलवानों ने दाव पेंच लड़ाये। लेकिन किसी को जीत हासील नही होने पर रैफरी ने निर्णय करके दोनो को बराबर घोसित कर दिया। मेला कमेटी की ओर दोनो को नगद पुरस्कार देकर सम्मान्ति किया। आखरी कुश्ती हनुमान प्रसाद के द्वारा करवाई गई। इस दौरान पूर्व सरपंच विजेन्द्र सिंह ,बाबुलाल यादव, सुभाष पहलवान कोटड़ा, प्रकाश , सरपंच रामचन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, शिवपाल सैनी, राजु बड़्सरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।