
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला व उनकी पत्नी जानकी शुक्ला ने शनिवार को जिले के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी, कमल पुजारी आदि ने राज्यपाल को पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान पुजारी परिवार की ओर से बालाजी की तसवीर एवं दुपट्टा भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर राज्यपाल का सम्मान किया गया।इस दौरान एडीएम भागीरथ साख, एसडीएम रमेश कुमार, नेछवा एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल, सुजानगढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, अर्जुन पुजारी, मनोज पुजारी, सीओ शकील, नेछवा तहसीलदार नारायण सिंह, मांगीलाल पुजारी, डीएसओ सुरेंद्र महला, नायब तहसीलदार अमर सिंह, फूल सिंह बाजिया, प्रवर्तक निरीक्षक संपत कुमार सहित अधिकारी, पुजारी परिवार सदस्य एवं श्रद्धालुगण मौजूद थे।