झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐज्यूकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित चोपदार दुर्घटना बीमा कवच को लेकर आज जिला मुख्यालय पर सोसायटी द्वारा गठित टीम ने शहर के थ्री व्हीलर टैम्पू रिक्शा, हाथ रैहडी, घोड़ा रेहड़ी, लौडिंग टैम्पू चालकों के बायो ड़ाटा लिए। सोसायटी के सचिव एवं राजस्थान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव एम.डी चौपदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर सोसायटी द्वारा निर्धारित टीम अपना समय पर काम कर रही हैं, टीम में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग व्यक्तियों को नियुक्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों का ड़ाटा इकटठा कर लिया गया हैं, उनका दुर्घटना बीमा कवच के लिए संबंधित बीमा कम्पनी को भेज दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि टीम जिस प्रकार से कार्य कर रही हैं, उसी तरह सोसायटी का यह प्रयास होगा कि जल्द से जल्द जिनका दुर्घटना बीमा बनाया गया हैं उनको बीमा पॉलिसी बॉन्ड निर्धारित समय सीमा में वितरित किया सके। चोपदार ने झुंझुनू विधानसभा क्षेत्रा के दुर्घटना बीमा कवच में आने वाले व्यक्तियों से विनम्र अपील कि हैं कि वे अपनी आईडी निर्धारित टीम को जल्द से जल्द दे ताकि उनका बीमा कवच बनाया जा सके। दुर्घटना बीमा टीम लीड़र असंठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष ईमरान राईन मंड्रेलिया ने बताया कि झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में आज मंगलवार को शहर के थ्री व्हीलर टैम्पू रिक्शा, हाथ रैहडी, घोड़ा रेहड़ी, लौडिंग टैम्पू चालकों से उनकी आईडी व फोटो लेकर बायोड़ाटा लिए गए। उन्होंने बताया कि बगड़, ईस्लामपुर, जयपहाड़ी, माखर आदि गांवों में निर्धारित टीम ने क्षेत्र के हाथ रेहड़ी, घोड़ा रेहड़ी, टैम्पू रिक्शा चालकों से रूबरू होकर उनके दुर्धटना बीमा कवच बनवाने के लिए प्रोत्साहित करके उनके ड़ाटा लिए है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूर्ण रूप से पूरा करने लिए जिला असंगठित कामगार कांग्रेस की पूरी टीम प्रत्येक व्यक्ति के पास जाकर उनको प्रोत्साहित करके उनके ड़ाटा कलेक्ट कर रही हैं। इस दौरान टीम में मोहम्मद मुस्तफा, संदीप सिंह, इमरान कुरैशी, युनुस रहमानी, गणेश सिंह, सद्दाम भाटी आदि उपस्थित थे।