तत्कालीन जिला कलेक्टर ने दिए थे विशेष आदेश
झुंझुनू, झुंझुनू जिले का पिलानी कस्बा देश और विदेश में शिक्षा नगरी के रूप में जाना जाता है । जिस कस्बे की पहचान प्रसिद्ध उद्योगपति बिरला परिवार से हो और शिक्षा में अग्रणी हो लेकिन आम जनता मूलभूत आवश्यकता पूर्ति के लिए भी तरस रही है यह कहें तो भी अतिशयोक्ति नहीं होगी । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिलानी के अंदर पेयजल की लंबे समय से समस्या चली आ रही है । गर्मियों के दिनों में विकराल रूप धारण करने वाली पेयजल की समस्या सर्दी के मौसम में भी पिलानी का पीछा नहीं छोड़ रही है । पिलानी के निहाली चौक के क्षेत्र में आप जाएं तो वर्तमान समय सर्दी के मौसम मे भी पानी की समस्या के चलते वहां पर सड़के आपको खुदी हुई दिखाई दे जाएगी । हालांकि यहां पर पेयजल को लेकर समस्या है लेकिन इस एक समस्या ने ही दूसरी समस्याओं को यहां पर जन्म दे दिया है जिसके चलते यहां पर टकराव की भी संभावना हो सकती है । आरटीआई कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिलानी के निहाली चौक में बिना अनुमति के पानी के अवैध कनेक्शन के लिए अच्छी खासी रोड को करीब 500 से 700 फीट तक 10- 12 बड़े-बड़े गड्ढे बनाकर तोड़ दिया गया है जिससे सरकारी संपत्ति को लाखों का नुकसान हुआ है । यह राजकीय राशि का दुरुपयोग भी है । वही सोनी का कहना था कि जब इस मामले में जलदाय विभाग के जेईएन से बात की गई तो उनका कहना था कि बिना अनुमति के यह पानी के कनेक्शन हो रहे हैं, प्राइवेट लोगों के द्वारा किए जा रहे हैं । वहीं पेयजल समस्या के कारण ही दूसरी समस्या निकलकर सामने आ रही है कि अच्छी खासी रोड को भी लोगों के द्वारा तोड़कर राजस्व का नुकसान किया जा रहा है और संबंधित नगर पालिका का इस और ध्यान नहीं है । वहीं आरटीआई कार्यकर्ता धर्मेंद्र कुमार सोनी का कहना है कि अधिकारियों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए । यदि यह अधिकारी मुकदमा दर्ज नहीं करवाते हैं तो इन अधिकारियों को ही पार्टी बनाते हुए इन पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा क्योंकि इन लोगों की भी इसमें मिलीभगत हो सकती है ।
वही आपको बता दे कि तत्कालीन झुंझुनू के जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी पिलानी की प्यासी जनता की परेशानी के समाधान के लिए काफी संजीदा थे और अधिकारियों के द्वारा जब इस और ध्यान नहीं दिया गया तो उस समय झुंझुनू जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जब फिर से पिलानी की पेयजल की समस्या का मसला उठा तो तत्कालीन जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी काफी सख्त लहजे में कहा कि बार-बार यह समस्या सामने आने के बाद भी इसका समाधान नहीं हो रहा है मुझे इसमें टाइम बाउंड बताइए और उन्होंने अधिकारियों को यहां तक भी कह दिया था कि पिलानी की पेयजल की समस्या को आप कैसे भी दूर करें । चाहे आम जनता के दरवाजे तक आपको टैंकर भी क्यों नहीं पहुचाने पड़े । कहीं पर बजट की कोई कमी होगी तो उसकी व्यवस्था मैं करूंगा । इस बैठक के चंद रोज बाद ही जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी का यहां से तबादला हो गया और फिर से यह मामला ठंडा बस्ते में चला गया । हाल ही में झुंझुनू जिले की कमान तेज तर्रार आईएएस सुश्री चिन्मयी गोपाल ने संभाली है । ऐसे में अब पिलानी की जनता की इस समस्या की तरफ इनको कोई सख्त कदम उठाना होगा । क्योंकि बार-बार अधिकारियों को अवगत करवाने के उपरांत भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है । समस्या जितनी बड़ी नहीं है उससे ज्यादा बड़ी अधिकारियों की इस और लापरवाही और उपेक्षा ही सामने निकल कर आ रही है