ताजा खबरसीकर

जनसुनवाई में एसडीएम ने तुरंत लिया एक्शन

मौके से ही अधिकारियों को भेजकर हटवाया अतिक्रमण

दर्शनार्थियों को मिली राहत

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान चल रही विडियो कांफ्रेंस के दौरान ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत पर उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर ने तुरंत एक्शन लेते हुए बस स्टैंड से अतिक्रमण हटवा कर आम जन को राहत दी है।
जानकारी अनुसार दांतारामगढ़ बस स्टैंड राजीव गांधी सर्किल पर बालाजी मंदिर के सामने कई सब्जी ठेले वालों ने स्थाई दुकानें लगा कर अतिक्रमण कर रखा था इसकी शिकायत गुरुवार को दांतारामगढ़ उपखंड मुख्यालय पर चल रही जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर को की। उपखंड अधिकारी ने तुरंत एक्शन लेते हुए जनसुनवाई में ही मौजूद अतिरिक्त विकास अधिकारी को तुरंत मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए उन्होंने इसके लिए थाना प्रभारी को भी पाबंद किया कि वे जाब्ते के साथ रहकर तुरंत प्रभाव से अतिक्रमण हटाए हालांकि बाद में पुलिस मौके पर मौजूद नहीं रही और अतिरिक्त विकास अधिकारी हरफूल सिंह कांटवा, सहायक विकास अधिकारी फूलचंद महर्षि, ग्राम विकास अधिकारी मोतीराम कुमावत आदि ने मौके पर मौजूद रहकर करीब 2 घंटे की जद्दोज हद के बाद अतिक्रमण हटावाया।

उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड स्थित राजीव गांधी सर्किल पर अतिक्रमण होने के अतिक्रमण होने के कारण घूमने में वाहनों को काफी परेशानी होती थी वही मंदिर के सामने हाथ ठेले लगे होने से दर्शनार्थियों को भी आवागमन में बड़ी परेशानी हो रही थी। अतिक्रमण हटाने की पहल करते हुए गुरुवार को मंदिर के सामने का अतिक्रमण तो हटा दिया लेकिन अभी भी नावा रोड पर काफी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है वाहनों को आवागमन में परेशानी होती है।

Related Articles

Back to top button