मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला करेंगे शुभारम्भ
7 मैदानों पर 58 यूनिवर्सिटी की टीमों के होंगे मुकाबले, 5 फरवरी को होगा फाइनल
झुंझुनूं, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सोमवार से उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज होगा, जिसमें राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की 58 यूनिवर्सिटी की टीमें भिड़ेंगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ मेजबान यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला करेंगे।
आज यहां जानकारी देते हुए श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी खेल बोर्ड सचिव डॉ अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के निर्देश पर श्री जेजेटी युनिवर्सिटी उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग की मेजबानी करने जा रही है। 29 जनवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की 58 युनिवर्सिटी की टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला पूल ए के पहले मुकाबले में माधव यूनिवर्सिटी पिंडवाड़ा और लार्ड्स यूनिवर्सिटी चिकानी, अलवर के बीच टॉस करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 4 पूल में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा की 58 यूनिवर्सिटी की टीमें नॉक आउट मुकाबले खेलेंगी। यह मुकाबले मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, थार क्रिकेट अकादमी, सेठ मोतीलाल पीजी कालेज स्टेडियम झुंझुनू, मोरारका स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स नवलगढ, सेठ जीबी पोद्दार कालेज पैवेलियन नवलगढ, एसबीएस क्रिकेट अकादमी सीकर व विक्टर क्रिकेट अकादमी सीकर पर करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।