झुंझुनूं, गुढ़ा रोड स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी मे सुभाष चंद्र खेदड़ व अरुणा देवी ने अपनी पुत्री नेहा को घोड़ी पर बिठाकर कॉलोनी में बंदोरी निकाली जानकारी देते हुए ताऊ महेश कुमार खेदड़ ने बताया की लड़की लड़का में भेद नहीं करते हुए एक मिसाल समाज को दी है। बेटी नेहा को घोड़ी पर बिठाकर बिंदोरी निकाली। इस अवसर पर दादी फूलवती देवी, राजकुमार खीचड़,डॉक्टर कनिका, डॉ अभिषेक, राजेश खीचड़ विनोद महला, अमर सिंह मीणा,दिव्यांशु, योगेश, मिथिलेश सहित परिवार जन मौजूद थे।