सांझी रसोई में खाने की गुणवत्ता की जांच की
सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने मंगलवार को श्री कल्याण राजकीय अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, आईपीडी और आईसीयू का निरीक्षण किया और विभिन्न वार्डो में भर्ती मरीजों से नि:शुल्क दवा को लेकर जानकारी ली। वही अस्पताल में साफ सफाई, पर्ची काउंटर, हेल्पडेस्क काउंटर, मातृ शिशु केन्द्र, लेबर रूम एवं अस्पताल में दवा स्टोर पर दवाईयो की उपलब्धता की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मरीजों को चिकित्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर रोगियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से संचालित सांझी रसोई का निरीक्षण कर रसाई में दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली तथा लाभार्थियों से फीडबैक लिया। इस दौरान अस्पताल के पीएमओ महेन्द्र खींचड़, चिकित्सा अधिकारी, पेरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहें।