झुंझुनू, ज्योति विद्यापीठ स्कूल बगड़ के संस्था प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने बताया कि ज्योति विद्यापीठ स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र पियूष सैनी पुत्र सुरेश कुमार ने जीपीएस बेस्ड व्हीकल स्पीड कंट्रोल सिस्टम मॉडल तैयार किया तथा कक्षा नौवीं के छात्र कुश सैनी पुत्र सनी सैनी ने फ्लार क्लीनिंग स्मार्ट रोबोट का मॉडल तैयार किया। संस्था प्रबंधक सैनी ने बताया कि इंस्पायर टीम डिपार्मेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट आफ इंडिया नई दिल्ली की तरफ से इन दोनों होनहार छात्रों को ₹10000 की राशि प्रदान की जाएगी। खुशी के इस अवसर पर संस्था प्रबंधक एवं संस्था प्रधानाचार्य श्रीमती किरण सैनी ने दोनों छात्रों को माला पहनाकर एंव मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना की । इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा तथा विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल रहा।